बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में मंगलवार देर रात को एक वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक वाहन खडलेख से भनार की ओर जाते वक्त जुबरा तोक के पास अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक दिनेश सिंह निवासी ग्राम भनार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, कपकोट पुलिस और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। शव को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया। कपकोट पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।