हल्द्वानी। खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाइन नम्बर 17 बनभूलपुरा के प्रधानाचार्यो को पत्र लिखकर कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट बनभूलपुरा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में दोनों विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु 17 फरवरी 2024 से प्रातः 9:00 बजे से विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम को टीकाकरण हेतु समस्त आवश्यक सुविधाएं यथा कुर्सिया, टेबल, कक्ष, शौचालय,आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।