हल्द्वानी। उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने संगठन के प्रति निष्ठा एवं कार्यो को हुए हल्द्वानी के यूथ नेता ज़रियाब सिद्दीकी को उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव की ज़िम्मेदारी सौपी हैं। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भुल्लर ने आशा व्यक्त की, कि आप कॉंग्रेस पार्टी की भावना के अनुरूप सोनिया गाँधी, राहूल गाँधी एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ कॉंग्रेस श्रीनिवास की नितीयों एवं सिद्धान्तो को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।
वही ज़रियाब ने उत्तराखंड यूथ कांग्रेस महासचिव की जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि वह पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा से पार्टी के प्रति कार्य करेंगे। और आगामी चुनावों ने अपना पूर्ण रूप से पार्टी को अपना सहयोग प्रदान करेंगे।