नयी दिल्ली/देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के लिए राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है जिसमें करण महरा, यशपाल आर्य और हरीश रावत सहित 14 सदस्य शामिल है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समिति के सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दी है और उन्हें पदभार ग्रहण कर तत्काल दायित्व का निर्वहन शुरु करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि समिति में जिन सदस्यों को नियुक्त किया गया है उनमें करण महरा, यशपाल आर्य और हरीश रावत के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, भुवन कापड़ी, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, नवप्रभात, राजेंद्र सिंह भंडारी, काजी निजामुद्दीन, सुमित हृदयेश, प्रकाश जोशी, वैभव वालिया और सुश्री इशिता सिद्धा शामिल है। समिति में चार विशेष आमंत्रित सदस्य हैं जिनमें प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल के प्रदेश प्रभारी तथा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।