देहरादून। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले जांबाज़ अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा के आधार एवं विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” प्रदान करेंगे, जबकि पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ “डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड” और “डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर” से वीर पुलिस कर्मियों को अलंकृत करेंगे। सम्मान सूची में विभिन्न जिलों, इकाइयों और विशेष बलों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं, जिन्होंने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, विशेष ऑपरेशनों, खेल-कूद और जनसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। सेवा के आधार पर “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” प्राप्त करने वालों में आईआरबी द्वितीय देहरादून की सेनानायक श्वेता चौबे, अभिसूचना मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक यागेश चन्द्र, जीआरपी के निरीक्षक विपिन चन्द्र पाठक, हरिद्वार के निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिट, सीआईडी मुख्यालय के उप निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट, देहरादून के लीडिंग फायरमैन अजय प्रकाश सेमवाल और मुख्य आरक्षी सुनीत कुमार शामिल हैं। वहीं विशिष्ट कार्य के लिए यह पदक अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, पौड़ी, देहरादून और अन्य जिलों के कई जाबांज़ों को मिलेगा।
डीजीपी प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ सेवा के आधार पर पाने वालों में पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, देहरादून के पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी, रुद्रप्रयाग के निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, सीआईडी देहरादून के निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह समेत कई नाम शामिल हैं। विशिष्ट कार्य के लिए यह डिस्क एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी, हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उपाधीक्षक ऋषिबल्लभ चमोला सहित विभिन्न विशेष इकाइयों के जवानों को प्रदान की जाएगी। डीजीपी प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ भी सेवा और विशिष्ट कार्य के आधार पर कई वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सिपाही तक को दी जाएगी, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक मुख्तार मोहसिन, प्रशिक्षण के पुलिस महानिरीक्षक अनंत शंकर ताकवाले, आईआरबी प्रथम के सेनानायक रामचन्द्र राजगुरू, पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, देहरादून की उप निरीक्षक विनयता चौहान, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल और चमोली के अनेक पुलिसकर्मी शामिल हैं।



इसके अलावा 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक अर्जित करने वाले पुलिस खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ विजेताओं में 31वीं वाहिनी पीएसी के अपर गुल्मनायक लाल सिंह, अल्मोड़ा की आरक्षी ममता खाती और मंजू गोस्वामी, तथा 40वीं वाहिनी पीएसी के रिक्रूट आरक्षी नितेश सिंह शामिल हैं। ‘सिल्वर’ डिस्क पाने वालों में ऊधमसिंहनगर, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा और अन्य इकाइयों के खिलाड़ी पुलिसकर्मी शामिल हैं।






