रूद्रपुर। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर जिले की रूद्रपुर पुलिस ने एक किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर रूद्रपुर कोतवाली पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की ओर से शनिवार को रामपुर रोड पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार युवक शकर सिंह तिवारी निवासी ग्राम पचनाई पो. अमोड़ी, लोहाघाट, चंपावत को रोका और उसकी जांच की तो उसके पास से 1.10 किलोग्राम चरस बरामद की।
आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ रूद्रपुर कोतवाली में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने बताया कि वह बरामद चरस को गांवों से एकत्र कर रूद्रपुर बेचने के लिये ला रहा था।आरोपी को पकड़ने के लिये रूद्रपुर पुलिस और एसओजी लंबे समय से योजना बना रही थी और आरोपी उसकी रडार पर था।