
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड प्रदेश भर में आज से इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र एवं छात्राओं में काफी उत्साह भी देखा गया हैं। वही हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ ने हल्द्वानी शहर के परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो/परीक्षा प्रभारियों से परीक्षा से संबंधित वार्ता की।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ से वार्ता करते हुए ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या नीलम बिष्ट ने बताया कि उनके विद्यालय में 154 छात्राओं का हाईस्कूल में पंजीकरण हैं, जिसमें आज कुल 148 छात्राएं परीक्षा देने के लिए उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में इंटरमीडिएट में 97 छात्राएं पंजीकृत हैं।

प्रधानाचार्य
वही हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ से वार्ता करते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा की प्रधानाचार्या सरस्वती श्रीवास्तव ने बताया कि उनके विद्यालय में 196 छात्राओं का हाईस्कूल में पंजीकरण हैं, जिसमें आज कुल 184 छात्राएं परीक्षा देने के लिए उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में इंटरमीडिएट में 114 छात्राएं पंजीकृत हैं।

प्रधानाचार्य
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा
इधर जब हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में बने परीक्षा केंद्र में पहुंचा तो पता चला कि वर्षों पुराना परीक्षा केंद्र इस बार जीआईसी बनभूलपुरा से हटा दिया गया है। जब इस संबंध में विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस बार विद्यालय में परीक्षा केंद्र नही बनाया गया है, तथा इस बार विद्यालय के छात्रों का महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें