हल्द्वानी। उत्तराखंड बास्केटबॉल खिलाड़ियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड बास्केटबॉल संघ में हो रही धांधली को लेकर महापौर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम डॉ० जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से मुलाकात कर एक 8 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय खेलो में उत्तराखंड राज्य की टीम के चयन में सचिव द्वारा बहुत ही उच्च स्तरीय धांधली की गई हैं।
उन्होंने कहा राज्य की टीम का चयन बिना किसी चयन प्रकिया के मनमाने तरीके से किया गया है। तथा चयन के लिए किसी भी प्रकार का ट्रायल या कोई भी टूर्नामेंट नही कराया गया, जिससे राज्य के सभी खिलाड़ियों का शोषण हुआ है। उन्होंने कहा कि टीम में उत्तराखंड राज्य के कुछ ही खिलाड़ी हैं, तथा बाहर के खिलाड़ी धन बल के द्वारा टीम में शामिल हो गए हैं।
ज्ञापन में खिलाड़ियों ने कहा कि उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष का स्वयं पुत्र टीम में है। तथा टीम में ना तो कोई यूनिवर्सिटी का खिलाड़ी है और ना ही कोई कुमाऊँ का खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी टीमो में कई खिलाड़ी को धन बल के माध्यम से राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भेजा गया है।