
काशीपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया तथा इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऊधम सिंह नगर के एसएसपी टीएस मंजूनाथ ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसी महीने विगत आठ अक्टूबर को काशीपुर और आईटीआई थाना के अंतर्गत प्रकाश सिटी और रायॅल एंक्लेव नामक पॉश कालोनियों में एक साथ कई घरों से चोरी की शिकायत मिली थी। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर दोनों थानों की एक संयुक्त टीम बनायी। सबसे पहले पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली। इसमें एक होंडा कार संख्या यूके 07 एएस 2926 मौके पर दिखायी दी। इसके बाद पुलिस ने होंडा कार की तलाश शुरू कर दी। कार की तलाश में उप्र के स्योहारा, नूरपुर, धनौरा, गजरौला तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से उप्र के गजरौला तक कार का पीछा किया। पुलिस को आगे पता चला कि कार ने गजरौला में यूके 07 एएस 2926 की नंबर प्लेट बदल कर डीएल 3सीबीए 5279 लगा दी। गजरोला टोल प्लाजा पर पुलिस ने वाहन के फास्ट टैग कार्ड की तलाशी ली तो वाहन सुरेन्द्र सिंह जट्टारी रोड, जहांगीरपुरी, ऊधमसिंह नगर एवं हाल पता सिद्धार्थ बिहार, ब्रह्मपुत्र एंक्लेव, 102 ब्लॉक 16 विजय नगर गाजियाबाद के नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस के लिये आरोपी की तलाश आसान हो गयी।
पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र सिंह और उसके साथी राहुल निवासी नगला कटक, खाना बीबीनगर, जनपद बुलंदशहर, उप्र को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपी अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एवं गाजियाबाद में चोरी के 14 अभियोग पंजीकृत हैं। यही नहीं आरोपी रेकी कर पहले घर की तलाश करते हैं और उसके बाद आठ से दस मिनट में घर पर धावा बोलकर बेशकीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं। आरोपियों ने काशीपुर थाना और आईटीआई थाना क्षेत्र में एक ही दिन में कई घरों को खंगाल कर बेशकीमती सोन-चांदी और हीरे के आभूषण चोरी कर लिये थे। आरोपियों के पास से चार लाख रूपये और चोरी गये आभूषण भी बरामद कर लिये गये हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों के गिरोह में कौन कौन सदस्य शामिल हैं। श्री मंजूनाथ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही आरोपियों की संपत्ति जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लायी जायेगी।
