हल्द्वानी। डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के उपनल कर्मचारी समिति के अध्यक्ष प्रताब सिंह बोरा ने हल्द्वानी पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अनेको बार ज्ञापन एवं प्रार्थना पत्रों के माध्यम से कर्मचारियों राजकीय मेडिकल कालेज एवं डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के वेतन एवं हड़ताल अवधि के वेतन 77 दिन के सम्बन्ध में अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया एवं विभागीय मंत्री द्वारा कर्मचारियों के साथ किये गये अनेको वादे सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रह गये एवं साथ ही आपके द्वारा की गयी घोषणा व आदेश का आज तक सरकारी तंत्र ने पालन ही नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आज तक कर्मचारी समिति द्वारा प्रदेश सरकार को जो भी प्रार्थना पत्र एवं ज्ञापन प्रेषित किये गये थे, आज उन सबकी प्रतिलिपि को इस आशय के साथ प्रेषित की जाती है, कि एक साल व्यतीत होने को है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों के पक्ष में कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा इससे ऐसा प्रतीत होता है, कि कर्मचारी अपने जीवन व्यापन एवं परिवार के पालन-पोषण हेतु राज्य सरकार से न्यूनतम वेतन / कर्मचारी हेतु जो भी प्रार्थना कर रहे हैं शायद सरकार का बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे है।