रामनगर। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां नैनीताल जनपद के रामनगर में ढेला नदी में पर्यटक की कार बह गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार 10 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक पर्यटक को सकुशल बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी से मिली जानकारी के अनुसार आज 8 जुलाई शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढेला नदी में पर्यटकों से भरी एक कार आर्टिका पानी के तेज बहाव के चलते नदी में बह गई, जिसमें कार में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पर्यटक को सकुशल बचा लिया गया है, जिस को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।