
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चिकित्सालयो में शुमार डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत उपनल कर्मचारियों के द्वारा विगत 47 दिनों से अपनी मांगों को लेकर तिकोनिया चौराहा स्थित बुद्ध पार्क में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही हैं।
वही आज 47वे दिन हड़ताल को समर्थन देने पहुँचे प्रदेश के पूर्व मुख्या हरिश रावत के द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी सरकार आई तो उपनल कर्मचारियों के साथ क्रमानुसार नियमितीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उपनल कर्मचारियों को बरगलाने का काम किया था।
रावत ने कहा उन्हें उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उपनल कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के बरगलाने में नही आएंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात एसटीएच में कार्यरत उपनल कर्मचारियों के लिए उचित मार्ग निकालकर उनका स्थायीकरण करने का कार्य किया जाएगा।

इधर सुशीला तिवारी चिकित्सालय की उपनल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पीएस बोरा के द्वारा बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा आज 18 अक्टूबर को विगत 47 दिनों के चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री रावत के द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय में हमारी सरकार नही है, जिसपर आरोप लगाते हुए कर्मचारियों के द्वारा कहा गया कि हम पूर्व की कांग्रेस सरकार में भी अपनी मांगों को रखते हुए आए हैं, कर्मचारियों ने कहा अगर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 2016 में अपनी सरकार में हमारी मांगो को मान लेते तो आज हम यह धरने पर नही बैठना पड़ता।
वही कर्मचारियों ने कहा कि इसलिए अगर कोई धरने पर आता है, तो हम उसको मना नहीं करते, लेकिन यह इन नेताओं को सोचना होगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें