हल्द्वानी। नवीन मंडी-गौलापार बाईपास पर शनिवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार शानिबाज़ार को बीते दिनों नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने ठेके पर दे दिया है। जिसको ठेके पर देने पर अपना शानिबाज़ार समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, तथा समिति के द्वारा बीते दो शनिवार को बाज़ार भी नही लगने दिया गया था।
आज 27 अग्रस्त शनिवार के दिन नगर निगम अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन शानिबाज़ार ग्राउंड में व्यवस्था बनाने एवं शानिबाज़ार को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मुस्तेद हैं। आपको बता दें सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी तथा ठेकेदार ने पहले आओ-पहले पाओ की नीति के अंतर्गत शानिबाज़ार में फड़ लगवाना शुरू किए।