हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर व उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में पुलिस ने लगभग चार किग्रा चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार रात को गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने पतलोट लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के पास धारी के भूमका गांव निवासी जीवन लाल को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2.940 किग्रा चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद चरस को पहाड़ी क्षेत्रों से खरीद कर और तराई वाले इलाके में बेचने के लिये ले जा रहा था। इससे पहले भी उसने चरस की तस्करी की है। पुलिस पहाड़ी क्षेत्रों में उसके सम्पर्कों की तलाश में जुट गयी है। इससे पहले मुक्तेश्वर पुलिस ने एक परिवहन निगम के चालक को भी चरस की तस्करी के आरोप में धर दबोचा था।
एक अन्य घटना में उधमसिंह नगर की नानकमत्ता पुलिस ने भी 1.50 किग्रा चरस के साथ एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार आरोपी को चीकाघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उप्र के अमरिया से चरस की तस्करी करके नानकमत्ता में बेचने का काम करता है। पुलिस उसकी आपराधिक इतिहास की जांच में जुट गयी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें