संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार समाने आया है, जहाँ एक व्यक्ति विकास सिंह सिजवाली पुत्र आनंद सिंह सिजवाली निवासी जगदम्बा नगर, वार्ड न–8, बूथ न०–36, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल के द्वारा मतदान केंद्र के बूथ में जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसमें नैनीताल पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर कोतवाली हल्द्वानी में संबंधित धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वही एक ओर मामला विधानसभा क्षेत्र 56 लालकुआं के मतदान केंद्र का सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने बूथ में ईवीएम मशीन की पार्टी विशेष को मतदान करते हुए वीडियो बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। तथा निर्वाचक की पहचान की सुरक्षा करना और उसे गोपनीयता प्रदान करना स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों का अभिन्न हिस्सा है। नैनीताल पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर थाना चोरगलिया में संबंधित धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
साथ ही नैनीताल पुलिस ने जनता से अनुरोध है कि कृपया सतर्क रहें एवम् इस प्रकार के कृत्यों में शामिल न हो। नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मो की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मतदान एक गोपनीय प्रक्रिया है, कृपया समझदार बनें नासमझ नहीं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें