रामनगर। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने दिल्ली के लिफाफा गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पिछले साल 20 सितम्बर को लिफाफा गैंग के सदस्यों ने रामनगर से हल्द्वानी जाते वक्त काशीपुर की रहने वाली महिला टोनी सक्सेना से 90 हजार रुपये और सोने के आभूषण लूट लिये थे। आरोप है कि गैंग के सदस्यों ने महिला को हल्द्वानी जाते समय पहले अपनी कार में लिफ्ट दी और रास्ते में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी के नाम पर महिला से 90 हजार रुपये और हाथों के कंगन लूट लिये। यह भी आरोप है कि लुटेरों ने महिला को सुरक्षा के लिहाज से उसके बैग में रखी नकदी और सोने के आभूषणों को एक लिफाफे में रखने की बात कही और बाद में धोखे से लिफाफे को चोरी कर लिया। जब महिला को इसकी भनक लगी तो आरोपी महिला को रास्ते में उतार कर फरार हो गये।
इसके बाद पीड़िता ने इस मामले की तहरीर रामनगर कोतवाली पुलिस को सौंपी। रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और गैंग के सरगना कमल उर्फ सोनू उर्फ इंद्र निवासी 34/397 त्रिलोक पुरी, थाना मयूर विहार, दिल्ली को मय कार (संख्या डीएल 7 सीएल 0406) के साथ कुछ समय पहले दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी प्रेम सागर निवासी 10/158 खिचड़ीपुर, मयूर विहार, दिल्ली और रोशन निवासी 35/477 त्रिलोकपुरी, दिल्ली फरार चल रहे थे। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार दोनों को कल दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।