
काशीपुर। उत्तराखंड की काशीपुर पुलिस ने चेन छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरी करने के लिये उन्होंने घटना को अंजाम दिया। काशीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गिरीताल क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आयी थी। मनीष श्रीवास्तव निवासी प्रेमरानी भवन की ओर से तहरीर देकर कहा गया कि सुबह उसकी माता जी पूजा अर्चना के लिये मंदिर जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और गले से चेन छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बाद दो आरोपियों सुरजीत कुमार निनवासी सैनिक कालोनी, निजड़ा फार्म, आईटीआई, उधमसिंह नगर व बलदेव सिंह निवासी दो दुर्गा कालोनी, थाना आईटीआई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक पीने के आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिये चेन स्नेचिंग व झमटमारी करते हैं।