हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जनपद में शुक्रवार को पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार कुंडा पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में नशीले इंजेक्शनों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिये एक टीम गठित की। एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अफरोज उर्फ फिरोज व अफजल निवासी परमानंदपुर आईटीआई, उधमसिंह नगर को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 510 इंजेेक्शन भी बरामद किये गये हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी अफरोज परमानंदपुर गांव में एक मेडिकल स्टोर भी संचालित करता था व उसी की आड़ में नशीले इंजेक्शन खरीद कर नशेड़ियों को ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें