रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने बुधावर को ट्रक लूटने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा फरार अपराधियों की तलाश जारी है। उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने रूद्रपुर में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 अगस्त को रूद्रपुर-काशीपुर रोड से हरियाणा का एक ट्रक चोरी हो गया था। ट्रक मालिक राम मेहरा निवासी ग्राम नौरथ, थाना इंद्री, करनाल, हरियाणा ने रूद्रपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि घटना के दिन वह और उसका बेटा ट्रक में सोये हुए थे। इसी दौरान रात में कुछ बदमाशों ने उनका ट्रक चोरी कर लिया और उनके हाथ-पांव बांधकर बाजपुर दोराहा पर फेंक गये। रूद्रपुर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। चोरों को पकड़ने के लिये आठ टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सबसे पहले दोराहा और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस घटना में अंतर्राज्यीय गिरोह शामिल है और वह ट्रक को हापुड़ ले गया है। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी दूसरी घटना को अंजाम देने के लिये कार से रूद्रपुर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा दिया और कार सवार तीन बदमाशों नंदे निवासी सलाई थाना हापुड़ देहात, नफीस निवासी किठौर, थाना किठौर, निवासी मेरठ, खालिद निवासी डवारसी, मंसूरी, गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि उनके साथ इस घटना में उनके तीन अन्य साथी पप्पू उर्फ अब्दुल रहमान निवासी मोहल्ला पडगुसारान नाहल, थाना मंसूरी, गायिजाबाद, नफीस निवासी सलाई थाना हापुड़ देहात, गाजियाबाद व सिपू निवासी नाहल थाना मंसूरी, गाजियाबाद भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गढ़मुक्तेश्वर से ट्रक भी बरामद कर लिया।
इन बेहद शातिर अपराधियों ने ट्रक की पहचान छिपाने के लिये असली नंबर प्लेट बदलकर उस पर नयी नंबर प्लेट पीबी 03 पीएफ 3284 लगा दी थी। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचा के अलावा नकदी भी बरामद की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बदमाशों ने अभी तक कितने और कहां-कहां से ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।