चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के लोहाघाट में दो अलग-अलग घटनाओं ने एक किशोर व एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुँची पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट में एक छठी कक्षा के 13 वर्ष के छात्र ने अपने घर मे फाँसी लगा ली। जिससे समय रहते उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही एक अन्य घटना लोहाघाट के एक गांव की है, जहां एक नवी कक्षा की 14 वर्ष की एक छात्रा ने भी अपने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटनाओं के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि से दोनों घटनाओं में छात्र-छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत होता है, बाकी अग्रिम शुरू कर दी गई है। जांच के पश्चात ही आत्महत्या के कारण का बताया जा सकेगा।