हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। युग पुरूष एवं राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद भर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार सादगी से मनायी गयी।
मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने कमिश्नरी कार्यालय में तथा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलैक्ट्रेट में गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनवारण कर, उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शासकीय भवनो पर राष्ट्रीय ध्वज भी फैराया गया तथा आयोजित कार्यक्रमों में राम धुन के गायन के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी।
कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी दोनो ही सादा जीवन-उच्च विचार वाले व्यक्तित्व थे। इन्होंने दुनिया को भेदभाव मिटाने, भावात्मक व सामाजिक समरसता का संदेश दिया। आज के भौतिकवादी युग में गॉधी जी के सत्य, अहिंसा व प्रेम के सिद्धान्त सर्व मान्य हैं। गॉंधी जी ने विश्व बन्धुत्व का भी रास्ता लोगो को दिखाया था। आज के दौर में जरूरत है कि हम सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए देश के विकास एवं नव निर्माण में योगदान देते रहें।
उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान का संदेश देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों एवं सिद्धान्तों को भी अपनी कार्य प्रणाली में उतारना चाहिए। हमारा जीवन सादगी भरा हो और हम समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि देश को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हम सबको गॉधी जी के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए साथ ही हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का इमानदारी पूर्वक व दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ निर्वहन करना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसे वंचित एवं दुर्बल व्यक्ति जो समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये है व न केवल समाज की मुख्य धारा से जुड़े बल्कि समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी कर सके।
कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरीश लाल वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तुलसी आर्या, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह गैड़ा, वरिष्ठ वैयक्ति सहायक बन्टी सिंह, प्रधान सहायक गिरीश चन्द्र आर्य, संजय खत्री, मनोज जोशी, सतीश पाण्डे, वरिष्ठ सहायक धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट, कनिष्ठ सहायक विक्रम बोरा, सुनीता थापा आदि मौजूद थे।
कलैक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन तथा देश की आजादी में योगदान के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शो एवं बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गॉधी जी की सिद्धांत सत्य अंहिसा, अन्तोदय आदि न केवल प्रासांगिक है बल्कि भारतीय समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में भी स्थापित है, जो हमें उच्च विचारों एवं परस्पर सहयोग की भावना से जीवन यापन करते हुए एक स्वस्थ व मजबूत समाज बनाने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने कहा कि हमे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से देश व समाज हित में करना चाहिए, यहीं महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कमिश्नरी में मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने तथा जिला कार्यालय में जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन द्वारा तल्लीताल डॉठ स्थित गॉधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, साथ ही बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, गोविन्द बल्लभ पन्त, शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर भी माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकार अरविन्द गौड़, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
इधर हल्द्वानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की 117वी स्वर्णिम जयंती के अवसर पर पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर अधीनस्थ पुलिस बल को स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ एवं पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई और इसे आज से ही क्रियान्वित करने की अपील की गई।
श्रीमान एस.एस.पी. महोदया द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों (ड्यूटी) का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की बात कही गई।
वही एसएसपी नैनीताल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत मतदाताओं में जन जागरूकता बढ़ाने एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से अधीनस्थ पुलिस बलों को मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल प्रांगण में प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओ का अनावरण कर उनकी प्रतिमाओं मैं माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए साथ ही पुलिस बल को अपने आसपास के परिसर को स्वच्छंद एवं प्लास्टिक मुक्त रखने की शपथ के साथ ही मतदाता दिवस की भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस विभाग में कार्यरत स्वच्छको को उनके उत्साहवर्धन हेतु गरम कम्बल वितरित किये गए।
उधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मीडिया सेन्टर मे पूरे अकीदत एवं सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आज की के दिन जन्मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का भी स्मरण किया गया।
मीडिया सेन्टर मे आयोजित कार्यक्रम मे अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम से पूर्व मीडिया सेन्टर मे ध्वजारोहण भी किया गया तथा मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर श्री बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के आदर्श आज के भौतिकवादी युग में सर्वमान्य है। राष्ट्रपिता बापू ने देश को ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से आजादी दिलाई और सत्याग्रह व अहिंसा के अस्त्र से देश को आजाद कराया। श्री बिष्ट ने कहा कि जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जीवन सादगी और त्याग से परिपूर्ण था। शास्त्री जी के आदर्श आज भी देश के विकास में महत्वपूर्ण है। आज का विकसित भारत लालबहादुर के सपनों का भारत है। इस अवसर पर एमसी जोशी, आन सिह, पवन नेगी, भुवन चन्द्र आदि मौजूद थे।
इधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद के नेतृत्व में विमल कुंज छोटी मुखानी स्थित कार्यालय में झंडारोहन कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मिस्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने सभी को गांधी जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में संस्था के संयोजक नवीन पंत, मदन मोहन जोशी, उमेश सैनी, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह सूरी, दिशांत टंडनज्ञानेंद्र जोशी, डॉ जाकिर हुसैन, दीप्ति चुफाल, केतन जायसवाल, प्रेमलता पाठक, तनिष्क शर्मा, कंचन भाकुनी, कंचन कश्यप, योगेश पांडे, बीडी शर्मा, आनंद आर्य, सरदार अमरजीत सिंह, आनंद सिंह देवालिया, प्रमोद भट्ट, शिवम ठाकुर, प्रकाश, संदीप आदि उपस्थित रहे।
उधर इस शुभ अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तरी मंडल शादाब मलिक के नेर्तत्व में कार्यक्रम का आयोजन आवास विकास विवेकानंद स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल महबूब अली द्वारा आवास विकास विवेकानंद स्कूल में नगर पदाधिकारियों व आदरणीय शिक्षकों एवं बच्चों के साथ महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माला अर्पर्ण कर बच्चो से गांधीजी के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही।
साथ ही बच्चों को मिष्ठान व बिस्किट चॉकलेट टोफी का वितरण क्या कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल महबूब अली जी रहे।
कार्यक्रम मुख्य रूप से भुवन जोशी, हल्द्वानी माडल महामंत्री अमन अल्वी, युवा मोर्चा के मंत्री रजत नेगी, अपलसंख्यक उ. हल्द्वानी महामंत्री राशिद खान, उपाध्यक्ष महोमद फरमान, मंत्री सय्यद फैज, मंत्री अनवर हुसैन, शोसल मीडिया प्रभारी फैज खान, अल्पसंख्यक हल्द्वानी उ.मंडल के नगर कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
इधर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनको याद किया गया। नैनीताल जिला सहकारी बैंक के बाहर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्तियों में माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के सिद्धांतों पर हमको चलना है।
बाद में गुरुनानक मार्केट मै देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल व राज्य आंदोलनकारी समाज संघठन ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को भी याद किया गया, इस अवसर पर बक्ताओं ने कहा कि अभी भी शहीदों के सपनों के राज्य बनाने मै कोसों दूर हैं। इस अवसर पर आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की वजह से उत्तराखंड राज्य निर्माण हुआ है।
इस अवसर पर हुकम सिंह कुंवर, मुकेश बेलवाल, जगमोहन सिंह चिलवाल, विशाल शर्मा,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, राजकुमार केसरवानी, रमेश जोशी,राकेश बेलवाल,हरजीत चड्ढा, सुशील भट्ट, घनश्याम वर्मा ,रवि गुप्ता, कार्तिक दास ,मोहद मुनाजिर ,बृजमोहन सिजवाली, नरेश कांडपाल, उमेश बेलवाल , भुवन चंद्र तिवारी,बृजेंद्र रावत, बसंत मिश्रा ,आकाश जायसवाल, रंजीत साहू ,कार्तिक दास , गिरीश चंद्र लोहनी,आदि उपस्थित थे।
उधर गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा हल्द्वानी नगर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नैनीताल डिस्टिक कॉपरेटिव बैंक के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के समीप स्वच्छता कार्यक्रम कर पुष्पांजलि के साथ माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।
तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के आवाहन पर गांधी आश्रम जाकर गांधी आश्रम से आवश्यकता अनुसार उपयोगी वस्तुओं का क्रय किया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी, मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री दिनेश खुल्वे, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हरभोला, विधानसभा विस्तारक विनोद चौहान, नगर महामंत्री मधुकर, नगर उपाध्यक्ष मनीष पाल, कोषाध्यक्ष अमोल मेहरोत्रा, नगर मंत्री दीपक मेहरा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष गीता जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोक बिष्ट, महिला मोर्चा महामंत्री आशा शुक्ला अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें