हल्द्वानी। परिवहन विभाग की विभिन्न टीमों ने मंगलवार को हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में ओवर लोडिंग, प्रेशर हॉर्न, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना, बस में टिकट न देना एवं लॉगबुक न रखा जाना, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, बिना परमिट, बिना फिटनेस के वाहन चलाना, तथा ऑटो में एक्स्ट्रा सीट लगा कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया।
आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि लालकुआं क्षेत्र में भारी वाहनों की ओवर लोडिंग, बसों में टिकट ना देने, और ऑटो में अतिरिक्त सीट लगाकर सवारी बैठकर ऑटो चलाने की काफी शिकायतें मिल रही थी। जिसको देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में परिवहन विभाग की 15 प्रवर्तन टीमें लगाई गई थी। टीमों ने 216 लोगो के चालान किए और 45 वाहन सीज़ किए।
बता दें कि टीम में एआरटीओ रश्मि भट्ट एवं टीटीओ गुरमुख सिंह ने लालकुआं क्षेत्र, टीटीओ गोविंद सिंह एवं टीटीओ प्रमोद कर्नाटक ने कालाढूंगी रोड, टीटीओ शांति प्रसाद एवं टीटीओ सचिन ने नैनीताल रोड और टीटीओ जगदीश कुमार ने रामपुर रोड में कार्यवाही की। इसके साथ ही सात बाइक स्क्वाड्स ने भी बिना हेलमेट, बच्चे की ट्रिपल राइडिंग एवं बिना लाइसेंस व सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग आदि के विरुद्ध कार्यवाही की।