
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टीट्यूट ऑन व्हील (जे0जे0आई0डब्ल्यू) के सहयोग से मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में दो दिवसीय स्किल लैब बेस्ड हैन्ड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोगाम के तहत प्रशिक्षु चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में मोबाईल बस में सर्जरी विभाग, गायनी विभाग, अस्थि रोग विभाग, ई0एन0टी0 विभाग, न्यूरो सर्जरी विभाग व यूरोलॉजी विभाग के प्रशिक्षु चिकित्सकों को दूरबीन एवं ओपन विधि से टांके लगाने का प्रशिक्षण दिया गया।
शल्य चिकित्सा विभाग अध्यक्ष प्रो0 डा0 राजीव सिंह ने बताया कि शल्य चिकित्सा एक ऐसा विषय है, जिसमें ज्ञान के साथ-साथ अनुभव की भी जरूरत होती है। आधुनिक उपकरणों से लैस मोबाईल बस में प्रशिक्षु चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षु चिकित्सकों के कौशल और आत्मविश्वास में वृद्वि करेगा, जिसका लाभ मरीजों को सर्जरी में मिलेगा। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा0 जी0एस0 तितियाल, शल्य चिकित्सा विभाग अध्यक्ष डा0 राजीव सिंह, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग अध्यक्ष डा0 गीता जैन, डा0 परमजीत सिंह समेत रेजीडेन्ट चिकित्सक व प्रशिक्षु चिकित्सक मौजूद थे।

