संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर अतिक्रमणकारियों का रोब दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, इस बात का जीता जागता उदाहरण “शहर में आयदिन लगता है जाम”।
आपको बता दे कि आयदिन शहर के व्यापार मंडलो के पदाधिकारियों के द्वारा किसी ना किसी अधिकारी को बाज़ार में हो रहे अत्यधिक अतिक्रमण को ज्ञापन दिए जाते हैं, कि बाज़ार में ठेले व फड़ वालो के द्वारा बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखा है, जिसको लेकर व्यापार मंडलो के पदाधिकारियों के आला अधिकारियों को धरना प्रदर्शन की धमकी तक दे देते हैं।
वही हमारे संवाददाता द्वारा बाज़ार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया ऐसा प्रतीत होता है कि बाज़ार क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक अतिक्रमण को शय देने में काफी हदतक व्यापार मंडल व उनके पदाधिकारियों का योगदान भी है।
बाज़ार क्षेत्र में ज़्यादातर देखने में आया कि दुकान स्वामियों द्वारा ही अपनी दुकान के आगे ठेला व फड़ लगवाकर बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण को ज़्यादा बढ़ावा दिया जाता है। देखने वाली बात यह है कि अगर दुर्भाग्यवश बाज़ार में कोई दुर्घटना व कोई हादसा हो जाता है तो व्यापार मंडल शासन-प्रशासन को इस बात का दोषी ठहराते हैं।
एक अतिक्रमण भरा नज़ारा हम आपको बाज़ार क्षेत्र के किला बाज़ार, मीरा मार्ग व नए बाज़ार का दिखाते हैं, जहां दुकानदारों के आगे फड़ ठेले तो लगे ही हैं, मगर सोने पर सुहागा यह हैं कि माल उतारने के लिए पिकअप भी वही खड़ी है, जिससे माल उतरता देखा जा सकता है, जिस कारण वहां जाम लग रहा है, आखिर इस बात के लिए कौन है जिम्मेदार?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें