हल्द्वानी। उत्तराखंड के रुद्रपुर के संजय वन क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए एक बाघ की मौके पर ही मौत हो गई। बाघ की मौत खबर जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो वज आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वन विभाग की टीम ने बाघ का शव अपने कब्जे में लिया है।
वन विभाग एसडीओ शशि देवी के मुताबिक यह घटना संजय वन क्षेत्र की बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारी अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं। बता दें कि हादसे की खबर जब वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो मौके पर आनन-फानन में पहुंचे। वन विभाग की टीम ने नर बाघ का शव बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।