हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून जनपद में मंगलवार शाम एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक हिमाचल पुलिस का सहायक उप निरीक्षक है।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि जिले के थाना चकराता चकराता अंतर्गत, टिकरधार नामक स्थान पर यह दुर्घटना हुई। सूचना पर कांस्टेबल नवीन रावत के नेतृत्व में पहुंची रेस्कयू टीम ने महिला रेशमा देवी (36) को गम्भीर घायल अवस्था में खाई से निकाल कर अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अन्य मृतकों की पहचान कुलदीप कुमार(55) औऱ रमन (40) के रूप में की गयी है।
शवों को विकासनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। मृतकों में कुलदीप कुमार हिमाचल पुलिस में सहायक उप निरीक्षक था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें