संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, अब से कुछ दिनों बाद उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। वही आज क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने अपने अधीनस्थों एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उनके द्वारा लोगों को जागरूक किया गया, कि वह मतदान देने के लिए घर से निकले तथा किसी से भी ना डर कर अपना मतदान करे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा गया कि हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं, कि वह बिना किसी डर के अपने मतदान का प्रयोग करें और इस फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक के साथ-साथ अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को सचेत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटती है, तो उसके लिए प्रशासन तैयार है। यह फ्लैग मार्च पूरे हल्द्वानी शहर में किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें