हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की पुलभट्टा पुलिस ने किन्नरों के आपसी रंजिश में गोली चलाने वाले आरोपी तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है।
उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार रविवार 24 अक्टूबर को सपना किन्नर की ओर से पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर किन्नर इशरत खां उर्फ पहलवान निवासी ग्राम मनडपुर जनुवी, थाना बहेड़ी, बरेली, किशनिया उर्फ कृष्णा व लाल सिंह निवासी तीन नंबर रोड, सुभाष चैक शक्तिफार्म, सितारगंज पर गोली मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तीनों को आज बैगुल नदी पुल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार किन्नरों के बीच बधाई वसूलने के लिये लंबे से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि दोनों के बीच धौराडाम क्षेत्र में बधाई वसूली को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। उसी रंजिश में तीनों ने वादी पर गोली चलायी। आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें