सिलक्यारा/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण फंसे 41 श्रमिकों में से अब तक चार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुरंग में गत 17 दिनों से फंसे मजदूरों को एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है। बाहर निकले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस आशय से मंगलवार अपराह्न सुरंग के भीतर एक अस्थाई आपात चिकित्सा शिविर स्थापित कर दिया गया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से मुलाकात कर रहे हैं तथा उनसे कुयालक्षेम पूछ रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी सुरंग के पास मौजूद हैं। सुरंग से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में की जाएगी। इससे पहले दिन में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे श्रमिकों का बाहर निकालने के बाद इस स्थान पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा। कोई भी दिक्कत होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए आठ बेड एवं डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम इस शिविर में तैनात की गई है। रेस्क्यू में दुनिया भर के वैज्ञानिक और तकनीक प्रयोग में लाई जा रही हैं।