संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। आयदिन हम किसी ना किसी माध्यम से किसी ना किसी तरह के झांसे की खबर सुनते या पढ़ते ही रहते हैं। एक ऐसा ही मामला नर्सिंग के छात्र के साथ हुआ। जहाँ झांसा देने वाले युवक ने उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर के रहने वाले छात्र नैनीताल रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान में नर्सिंग का कोर्स कर रहा है। इस दौरान उसकी दोस्ती बनभूलपुरा निवासी एक युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने एक युवती से चेटिंग दिखाकर छात्र को ब्लैकमैल करना शुरू किया।
बताया जा रहा है कि छात्र को धमकाया कि उसके खिलाफ कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने वाला है। जिससे बचने के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा। मुकदमे से बचने के लिए छात्र ने झांसे में आकर ब्लैकमैल युवक को कई किस्तों में तीन लाख रुपये दे दिए।
पता चला कि युवक की पत्नी भी इस खेल में शामिल हैं। छात्र के साथ एक युवती भी आई थी। युवती का कहना था कि वह ठगी करने वाले युवक को जानती है। पैसा लेने के लिए उसने दो नामों का इस्तेमाल किया था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि इस मामले में एक प्राथना पत्र मिला है, जिसमें पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें