हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब) गौलापार हल्द्वानी के महासचिव श्याम धानक ने कहा कि नेशनल एसोसियेशन फॉर द ब्लाइंड (नैब), उत्तराखण्ड के आवासीय संसाधन केन्द्र गौलापार में निवास कर शिक्षा ग्रहण कर रहे दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10 व कक्षा 12 की परीक्षा परिणाम प्राप्त हुये। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा परिषद के आदेशो में स्पष्ट रूप से लिखा था कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में जो स्क्राइब (राइटर) होगा उसके 45 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक नही होने चाहये जो कि दिव्यांग विद्यार्थियों के हितो में कुठाराघात है, यदि दृष्टिबाधित दिव्यांग जो खुद लिखने में असमर्थ है उसका पेपर लिखने वाला 45 प्रतिशत वाला स्क्राइब (राइटर) होगा तो वो परीक्षा में कितना शुद्ध व स्पष्ट लिख पायेगा, परन्तु फिर भी नैब के होनहार विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के मंसूबो में पानी फेर दिया व 12वीं की परीक्षा में अधिकतम 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया।
नैब महासचिव श्याम धानक ने शिक्षा विभाग के दोहरी नीति का विरोध किया क्योकि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10 व 12 वीं की परीक्षा में एक कक्षा जूनियर विद्यार्थी को स्क्राइब (राइटर) के रूप में अनुमति दी जा रही है और 45 प्रतिशत के मानक नही है परन्तु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगो के हितो पर कुठाराघात कर स्क्राइब (राइटर) 45 प्रतिशत से अधिक प्राप्ताको वाला नहीं होना चाहिये, समझा जा सकता है कि 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थी को कितनी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा होगा, क्योकि उसे एक एक शब्द की स्पेलिंग बतानी पडी व गणित जैसे विषय में कितनी कठिनाइयों के साथ प्रश्न का उत्तर अपने सहायक को समझाना पडा होगा।
उम्मीद है विद्यालय शिक्षा परिषद इस तरह का प्रयोग भविष्य में नहीं करेगा। नैब के दृष्टिबाधि दिव्यांगो को शिक्षित करने में सीनियर स्पेशल एजूकेटर दीपा पाण्डेय, प्रेमा कार्की, कु० पूजा नौला कु० ज्योति नौला, गीता नेगी, पूजा मेहता, संगीता बिष्ट आदि का विशेष योगदान रहा। नेशनल एसोसियेशन फॉर द ब्लांइड (नैब) उत्तराखण्ड के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की उपलब्धि पर श्याम धानक, महासचिव, सविता लाहोटी, अध्यक्षा नैब, कान्ता विनायक तथा बी०डी० गुरुरानी, उपाध्यक्ष नैब, पी. एस० पपोला, कोशाध्यक्ष, गणेश गुरुरानी, एडवोकेट जे०सी० बेलवाल, डॉ० आर०जे०के० सिंह ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यार्थियों की सफलता व उनके उज्जवल भविष्य के लिये बधाई दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें