हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रूद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर स्थित भूतबंगला में तथाकथित भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट में नया मोड आ गया है। पुलिस ने अब भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ ही मुकदमा कायम कर लिया है।
रूद्रपुर के कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कथित भाजपा कार्यकर्ता अनिस मियां उर्फ गुड्डू मियां की पत्नी परवीन जहां ने बुधवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन करने पर मुस्लिम समाज के नाराज लोगों ने धारदार हथियार से दोनों पति-पत्नी पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट भी की गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युनुस व अन्य लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया।
गुरुवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया। जब दूसरे पक्ष के लोगों को पता चला कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तो वे कोतवाली आ धमके और पुलिस को असलियत बतायी। श्री राठौर ने बताया कि वे साथ में सीसीटीवी कैमरे के रिकार्डिंग भी लाये थे। आरोप है कि गुड्डू मियां ने दूसरे पक्ष के बच्चों के साथ मारपीट की है।
श्री राठौर ने आगे बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुड्डू मियां की ओर से बच्चे के साथ मारपीट की गयी। अब पुलिस ने युनुस व उसकी पत्नी रेशमा की शिकायत पर गुड्डू मियां के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। श्री राठौर ने बताया कि मामला साधारण पिटायी का लगता है लेकिन इसे दूसरा रूप दे दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें