रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने बिजली विभाग की हड़ताल के कारण बिजली न मिल पाने पर सरकार के विरुद्ध अपना विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार ऊर्जा प्रदेश को अंधकार प्रदेश बनाना चाहती है, पूरे राज्य के अंदर जहां देखो वहां हड़ताल चल रही है, लेकिन सरकार का ध्यान केवल जनता को गुमराह करने का है।
साथ ही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कूड़ा जहां-तहां फैल रहा है, जिससे कि महामारी बढ़ने के संकेत भी हो सकते हैं।
पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा बिजली विभाग की हड़ताल के कारण लाइट की कटौती की गई है। जिससे आम लोंगों को भारी परेशानी हो रही है, वही कूड़ा न उठने से आम जनता परेशान है और भाजपा सरकार मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की बिजली विभाग एवम सफाई कर्मचारियों की जो भी जायज मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय। उन्होंने कहा अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो वो आंदोलन को मजबूर होंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें