हल्द्वानी। कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर गुरुवार को शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर में बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे न्यू हैरिटेज एजुकेशनल सोसायटी स्कूल को सील करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, नायब तहसीलदार युगल पाण्डे, चौकी प्रभारी भोटिया पढाव कुमकुम धानिक मौजूद रहे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।