पौड़ी। उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं। पौड़ी पुलिस के अनुसार सतपुली निवासी युवती ने गत 16 मई को मोहल्ले के रहने वाले एक युवक पर उसकी बाथरुम में नहाते समय विडियो बनाने और उसका लैंगिग शोषण करने के संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी युवक को नयार पुल के समीप पौड़ी रोड़, सतपुली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी, व हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे।