बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लालकुआं-प्रयागराज-लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह सेवा 18 सितंबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक आठ फेरों के लिए उपलब्ध रहेगी। रेलवे के अनुसार, 04117 प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 सितंबर से 6 नवंबर तक हर वृहस्पतिवार को रात 11:30 बजे प्रयागराज से चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
वापसी में 04118 लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 सितंबर से 7 नवंबर तक हर शुक्रवार को दोपहर 2:50 बजे लालकुआं से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की सहूलियत के लिए वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, तृतीय श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी के 8, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 और एलएसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। रेलवे का कहना है कि यह सेवा त्योहारों के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत देगी।












