हल्द्वानी। सड़कों में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर व्यापारियों व प्रशासन के बीच बैठक बिना ठोस नतीजा निकले समाप्त हो गई। इस संदर्भ में दोनों पक्षों के बीच भविष्य में एक बैठक आहूत करने को लेकर रजामंदी हुई। विदित हो कि सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर बीते दिनों सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। शहर की सड़को के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरूद्ध हो रहा है, जिससे शहर की छवि धूमिल हो रही है। दुकानदारों ने सड़को तक अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ठेले-खोमचों से सड़के गलियों में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। इसके मद्देनजर प्रशासन ने शनिवार को नगर निगम सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान निकालने के लिए बैठक बुलाई थी।
बैठक में व्यापारियों ने अपना सुझाव रखा। इस दौरान हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश समेत कई व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार किया, और नारेबाजी की। बैठक में व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विकास के नाम पर विनाश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और किसी व्यापारी का उत्पीड़न नही किया जाएगा। उनका कहना है कि अगर सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों को विश्वास में लेकर प्रशासन को कार्य करना चाहिए। इधर बैठक में अधिकारियों का कहना है कि निगम सभागार में बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनसे सुझाव लिए गए हैं, जिसपर विचार विमर्श किया जाएगा। उनका कहना है कि यदि कोई व्यापारी अपना सुझाव देना चाहता है तो वह लिखित या मौखिक रूप से सुझाव दे सकता है। अधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए भविष्य में एक ओर बैठक का आयोजन किया जाएगा।