हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों के जेवरात और दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार (21) निवासी प्रगतिशील कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला, मुखानी पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। मामला 18 मार्च का है जब चंदन सिंह गुसाई निवासी बालाजी विहार, जीतपुर नेगी ने हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना और ₹2.75 लाख नकदी चोरी कर ली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी मनीष कुमार को 19 मार्च को जीतपुर नेगी के पास बजरी रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की और चोरी का माल छिपाने का खुलासा किया। आरोपी के पास से चोरी के जेवरात के साथ ही थाना मुखानी क्षेत्र से चुराई गई दो स्कूटी भी बरामद की गईं। इनमें से एक स्कूटी (होण्डा एक्टिवा) का नंबर UK04AG-1899 और दूसरी नीले रंग की एक्टिवा है, जिसका चेचिस नंबर ME4JF913BMW275993 है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ये स्कूटी मुखानी क्षेत्र से

19 जनवरी और 11 मार्च को चोरी की थी और उन्हें कमलुवागांजा रोड स्थित स्टील फैक्ट्री के खंडहर में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों स्कूटी बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ थाना मुखानी में पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2021 से 2022 के बीच उसके खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 380, 411 और 457 के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।