
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज। 2022 के चुनावों मेें उत्तराखंड की सियासत में युवाओं का अहम रोल रहने वाला है। राज्य की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए युवा पहले से ही अपना रोल निभाते आ रहे हैं और वर्तमान में भी वे अपनी भूमिका को सार्थकता सिद्ध साबित कर रहे हैं। उत्तराखंड बनने के बाद से हल्द्वानी में कुछ युवा चेहरों ने अपनी पहचान बनायी है इनमें जरियाब सिद्दीकी का नाम भी प्रमुखता से शुमार है। वर्तमान में वे उत्तराखंड आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं और आगामी चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच उन्होंने हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज से विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के अंश-
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के पीछे क्या कारण रहे?
जरियाब सिद्दीकी- आम आदमी पार्टी में आने के पीछे पार्टी का विजन रहा। वर्तमान में दिल्ली के सीएम के नेतृत्व में जो कार्य हो रहे हैं, उससे लोग आप की सदस्यता ले रहे हैं।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए आप क्या प्रयास कर रहे हैं?
जरियाब सिद्दीकी- राज्य में पलायन रोकना पार्टी का विजन है। इसके अलावा युवाओं को भत्ता, 300 यूनिट तक बिजली और रोजगार गांरटी फार्म भराये जा रहे हैं। इसके जरियेे युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- युवाओं को मैेसेज देने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं?
जरियाब सिद्दीकी- मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है। वहीं युवाओं को धैर्य भी रखना चाहिए।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- हल्द्वानी में किसको टिकट मिल रहा है?
जरियाब सिद्दीकी- देखिये ये तो पार्टी तय करेगी। यहां से पार्टी जिसको भी टिकट देगी, उसको पूरी ताकत से चुनाव लड़ाया जायेगा।

उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- सियासी गलियारों में आपके रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं? इस बारे में आपका क्या कहना है?
जरियाब सिद्दीकी- देखिये टिकट तय करने का अधिकार पार्टी और आलाकमान को है। पार्टी का जो भी आदेश होगा, उस पर अमल किया जायेगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- आगामी चुनावों में क्या-क्या मुद्दे रहेंगे?
जरियाब सिद्दीकी- आगामी चुनावों में महंगाई का मुद्दा प्रमुख रहेगा। इसके अलावा बेरोजगारी, पलायन आदि पर मुख्य फोकस रहेगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी?
जरियाब सिद्दीकी- राज्य के 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी शतप्रतिशत योगदान देगी। राज्य में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा और बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किया जायेगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- हल्द्वानी की किन-किन समस्याओं पर फोकस किया जायेगा?
जरियाब सिद्दीकी- हल्द्वानी में पेयजल, विद्युत, बदहाल सड़कें, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि की समस्या को सुलझाने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान पर उतरकर सघर्ष करेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें