संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। इन दिनों लगातार बदलते मौसम के बीच आँखों से जुड़ी समस्याओं के मामलों में वृद्धि देखने में आई हैं।
वही नैनीताल रोड स्थित शहर के एक मात्र सरकारी नेत्र चिकित्सालय सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में भी प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज ऐसे पहुँच रहे हैं, जोकि एलर्जी के रोग से ग्रस्ति हैं, इन मामलों में युवाओ ली संख्या ज़्यादा बताई जा रही हैं।
इधर चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ0 अरबाब आलम के द्वारा बताया गया कि बच्चे हो या बड़े सभी एलर्जी के रोग से ग्रसित हैं, जिसकी मुख्य वजह कहीं ना कहीं मोबाइल का अधिकतर प्रयोग करना है।
साथ डॉ0 अरबाब ने बताया कि बरसात के समय मे आँखों का ज़्यादा ख्याल रखना चाहिए, बार-बार हाथ धोने के साथ हाइजीन मेंटेंन करनी होगी, आंखों को न मसलें और अच्छा टियर सब्सटिट्यूट इस्तेमाल करें, जो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।
एसी वेंट के सामने सीधे न बैठें, बाहर धूप हो तो चश्मा लगाएं, साथ ही कोई भी दवा आंख में बिना डाक्टर के परामर्श के न डालें इससे नुकसान हो सकता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें