हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब सीवर ट्रीटमेंट प्लांट इंदिरानगर के पास जंगल में एक वृद्ध का शव पेड़ से लटका मिला। थाना बनभूलपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6:20 बजे वन विभाग ने थाना बनभूलपुरा को शव की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह तोमर (66) पुत्र सूरज पाल तोमर, निवासी शिवाजी कॉलोनी, फार्म नंबर 3, देवलचौड़, हल्द्वानी के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव मिलने के कारणों की जांच की जा रही है।













