
- SSP मीणा के सख्त निर्देशों का दिखा असर, ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
हल्द्वानी। हल्द्वानी और भवाली में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नशे के अवैध कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी चोट की गई। ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ के तहत SSP प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन में दो बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। हल्द्वानी और वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में 6,540 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए, जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। वहीं, भवाली पुलिस ने 474 ग्राम चरस के साथ एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी में पुलिस ने नगर निगम पेट्रोल पंप के पास दबिश देकर जैनुल आबदीन उर्फ अरमान नामक युवक को 600 गोलियां और 480 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि नशीली गोलियों की सप्लाई वनभूलपुरा के इकराम से होती थी। पुलिस ने इकराम को भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी मोमबत्ती की दुकान से 5,460 नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की गईं। तस्करों ने कबूल किया कि वे ये नशीले पदार्थ मुरादाबाद से लाकर हल्द्वानी में बेचते थे। इसके अलावा, भवाली पुलिस ने नैनी बैंड के पास चेकिंग के दौरान 474 ग्राम चरस के साथ वीरेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। SSP मीणा ने साफ शब्दों में कहा है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और देवभूमि को नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
