हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे अतिक्रमण मामले ने अब ज़ोर पकड़ लिया है। बता दें कि आज रेलवे अतिक्रमण से पीड़ित लोगों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सत्याग्रह किया है। हज़ारों की तादाद में लोग अपनी मांगों को उठा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं। वही रेलवे अतिक्रमण पीड़ितों के साथ विधायक सुमित हृदयेश, सपा प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, सपा महासचिव शोएब अहमद व अन्य नेता शामिल रहे।

लोगो का कहना है कि अगर हमारे घर उजाड़ दिए जाते हैं तो हम कहा जाएंगे, उनका कहना है कि स्कूल में पड़ रहे हमारे बच्चों का भविष्य भी खतरे में आ जाएगा। लोगो का कहना है कि उजड़ने वाले लोगो में बच्चें, महिलाएं और बुजुर्ग भी काफी बड़ी संख्या में है, ऐसे हालात में वह लोग कहा अपने सिर को छुपाएंगे।


वही उपजिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा भी मौके पर पहुँचकर लोगो को समझने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन गुस्साई जनता बात मानने को राजी नही है। लोगो का कहना है कि हम शांति पूर्ण तरीके से अपने विरोध दर्ज कराएंगे।






