
हल्द्वानी। बिना मान्यता के स्कूल को प्रशासन ने बंद कर यहां के बच्चों को अन्य स्कूलों में पढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत गार्डन, सुभाष नगर में स्थित न्यू हेरिटेज स्कूल को बिना मान्यता के चलाए जाने के कारण इसे 26 अक्टूबर को सील कर दिया था। यहां अध्ययनरत बच्चों के अन्य स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रधानाचार्य, खालसा इंटर कॉलेज में तत्काल संपर्क करने को कहा है।
