- एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर, बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
रुद्रप्रयाग। जनपद के घोलतिर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही दुर्घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मिली, थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा और गोचर से पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गईं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर नीचे बहती नदी में जा गिरा। घटनास्थल पर पहुंची राहत एवं बचाव टीमों ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके तहत अब तक कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा जा चुका है।
वहीं, एक व्यक्ति के शव को भी खाई से बाहर निकाला गया है। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ समन्वय के साथ राहत एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू अभियान की निगरानी कर रहे हैं। अन्य लापता लोगों की तलाश तेजी से की जा रही है। इस बीच, जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और किसी भी भ्रामक अथवा अपुष्ट सूचना पर विश्वास न करें। प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि घायलों को समय पर सहायता मिल सके और सभी लापता लोगों को सुरक्षित खोजा जा सके।