
हल्द्वानी। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने देहरादून में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 को ऐतिहासिक बताया। भट्ट ने राज्य के विकास के लिए साढे तीन लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एमओयू साइन हुए हैं, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था भी और मजबूत होगी। उन्होंने 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2 लाख करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष साढे तीन लाख करोड़ के MOU होना इस बात का संकेत है, की उत्तराखंड जल्द देश के अग्रणीय राज्य में शुमार होकर एक नई गाथा लिखेगा।

उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि इस इन्वेस्टर समिट में निवेशकों द्वारा सभी क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने में विशेष रुचि दिखाई है, जिसमें हेल्थ सेक्टर भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों ने विशेष कर फार्मा, हेल्थ एंड वैलनेस, हॉस्पिटल, आयुर्वेद जैसे क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने पर रुचि दिखाई है। जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। भट्ट ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में औद्योगिक निवेश के साथ ही रोजगार की असीम संभावनाएं बढ़ेंगी। और राज्य आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ेगा। श्री भट्ट इस सफल इन्वेस्टर समिट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस ऐतिहासिक एवं सफल आयोजन पर बधाई और शुभकामनाएं दी।