संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल हल्द्वानी के बैच 2019-20 एवं 20-21 के छात्रों ने बड़ी संख्या में साढ़े चार लाख रुपए सालाना फीस का विरोध किया। छात्रों ने मेडिकल कॉलेज गेट के सामने एकत्रित होकर सरकार से मूक अपील को । उनका कहना कि यदि देश के सभी राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु एक स्तर की परीक्षा (नीट) कराई जाती है तो उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज में इतनी भारी भरकम फीस लेना कहाँ तक उचित है।
जबकि देश के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस अधिकतम 20 से 80 हजार सालाना है। हालाँकि सरकार द्वारा छात्रों को मौखिक तौर पर कई बार आश्वासन दिया गया है लेकिन सरकार द्वारा इस दिशा में किसी भी प्रकार की लिखित कार्यवाही नहीं की गई है।
छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा इस मामले मे कोई भी कार्यालय आदेश जारी नहीं किया जाएगा, तब तक छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें