हल्द्वानी। छात्र संघ चुनावों को लेकर फील्डिंग सज गयी है। इस क्रम में प्रत्याशियों ने अपनी सक्रियता भी तेज कर दी है। एबीवीपी ने कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी मानसी जोशी, छात्र उपाध्यक्ष प्रत्याशी अयाज अहमद, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी विशाल सैनी व निर्विरोध चुने गये सांस्कृतिक सचिव मनिकेत तोमर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी सूरज रमोला व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव कांडपाल के समर्थन का ऐलान किया।

छात्र संघ अध्यक्ष के दावेदार सूरज रमोला ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि वे महाविद्यालय में अनुशासन और पढ़ाई का माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। साथ ही कॉल की मूलभूत समस्याओं, पुस्तकालय और अन्य मामलों के समाधान का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान कुलदीप कुलियाल, कौशल बिरखानी, निखिल सोनकर सहित विद्यार्थी परिषद के छात्र मौजूद रहे।