
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुँचे। यहाँ यूथ कांग्रेस व सपा कार्यकर्ताओं एवं गोला संघर्ष समिति के लोगो ने सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं कहना है कि राज्य के मुखिया हवाई दौरे कर रहे हैं, तथा जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है, सरकार अंकिता हत्या कांड, पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच से डर रही है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि रेलवे भूमि अतिक्रमण के नाम पर हजारों लोगों को बेघर करने की कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री पूरी तरह चुप्पी साधे रहे। इतना ही नहीं भाजपा शासन में युवाओं के रोजगार के रास्ते भी बंद कर दिए गए है। उन्होंने कहा भर्ती परीक्षाओं में घोटालों ने युवाओं की उम्मीदें तोड़ी हैं। वहीं महंगाई के चलते आमजन का बुरा हाल है।

