हल्द्वानी। निकाय चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी आरओ और एआरओ को सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू करने पर जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से आचार संहिता, रैलियों, रोड शो, विज्ञापन, और सभाओं के लिए तय नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही, मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण करने और किसी भी तरह की कमी को समय रहते दूर करने की हिदायत दी।
डीएम वंदना सिंह ने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ समन्वय बैठक करने और डाक मतपेटियों की रैंडम चेकिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सूचनाओं को समयबद्ध तरीके से आयोग को प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री को 24 घंटे के भीतर हटाया जाए। निजी संपत्तियों पर बिना अनुमति के लगाए गए प्रचार को 48 घंटे के भीतर हटाने की जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में सीडीओ अशोक पांडेय, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, वरुणा अग्रवाल, राहुल शाह और रेखा कोहली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।